WI vs IND 2ND ODI: अक्षर पटेल की अविश्वसनीय पारी, छक्का मारकर भारत को 2 विकेट से दिलाई रोमांचक जीत


भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज करते हुए वनडे श्रृंखला अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम को जीत के लिए 312 रनों की चुनौती थी जिसके जवाब में भारतीय टीम ने एक वक्त पर अपने 6 विकेट 256 रनों पर गंवा दिए थे। लेकिन अक्षर पटेल ने 35 गेंदों में 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 64 रनों की पारी खेलते हुए भारतीय टीम को रोमांचक जीत दिला दी।

भारतीय टीम ने 312 रनों के लक्ष्य को 49.4 गेंद में हासिल कर लिया। भारतीय टीम की ओर से सर्वाधिक रन श्रेयस अय्यर ने बनाये। श्रेयस अय्यर ने 63, संजू सैमसन ने 54 दीपक हुड्डा ने 33 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शुभमन गिल ने 43 रन बनाये।

अंतिम 6 गेंदों में भारतीय टीम को जीत के लिए 8 रनों की आवश्यकता थी और अक्षर पटेल ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत दिला दी। एक ऐसी जीत भारतीय टीम को अक्षर पटेल ने दिलाई है जो भारत के हाथों से लगभग बाहर जा चुकी थी। लेकिन अक्षर पटेल की करिश्माई बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम किया है।

0/Post a Comment/Comments