WI vs IND: पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने एकतरफा अंदाज में वेस्टइंडीज को 68 रनों से दी मात, इस खिलाड़ी को मिला मैन ऑफ द मैच


भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले को भारतीय टीम ने बेहद आसानी से जीत लिया है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम मात्र 122 रन ही बना सकी और एक बड़े अंतर से मुकाबला गंवा बैठी। भारतीय टीम की ओर से सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। रवि बिश्नोई, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह,भुवनेश्वर कुमार, रविन्द्र जडेजा, सभी गेंदबाजों ने विकेट लिए।

भारतीय टीम की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए। तो वही रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 18 रन देकर दो सफलता हासिल की।

आपको बता दें वेस्टइंडीज की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सक्षम नहीं हो सका। शामरह ब्रुक्स ने 20 रन बनाए। तो वही पूरन ने 18 रोवमन पॉवेल व हैटमायर ने क्रमशः 14-14 रन बनाए। 

0/Post a Comment/Comments