कोहली vs रोहित vs पंत : वर्ल्ड कप 2019 के बाद इन तीनों ने खेले हैं लगभग बराबर मैच, देखें किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन-शतक


साल 2019 के बाद से तो मानिए इंडिया टीम में भूचाल सा आ गया. वो साल 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल हारना, इसके बाद से टीम की हालत कुछ खराब हो होती चली गई. साल 2019 के बाद से टीम के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली(VIRAT KOHLI) का बल्ला बिल्कुल ही खामोश हो गया.

उन्होंने साल 2019 से कोई शतक नहीं लगाया. वहीं, रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) भी जब से कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि, उन्होंने टीम के लिए कुछ अच्छी पारियां ज़रूर खेली हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत (RISHAB PANT) बीत कुछ दिनों से फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं, आइए जानते हैं किसने कितनें मैचों में मारी है बाज़ी.

वनडे वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली के आकड़ें

इंडिया टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) बीत कुछ दिनों से खराब फॉर्म का सामना कर रहे हैं. साल 2019 के बाद से विराट कोहली ने अब तक 83 मैचों की 96 पारियों में 3564 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 4 शतक और 28 फिफ्टी लगाई हैं. इतनें मैचों में उनका सर्वाधिक स्कोर 254 का रहा. वहीं, उनके बल्ले से 357 चौके और 51 छक्के निकले हैं.

वनडे वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा के आंकड़े

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) का बल्ला इन दिनों वो नहीं कर पा रहा है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. साल 2019 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने अब तक कुल 70 मैचों की 81 पारियों में 3318 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 7 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं. इन मैचों में उनका सर्वाधिक स्कोर 212 रनों का रहा. उन्होंने जब से लेकर अब तक कुल 370 चौके और 105 छक्के लगाए हैं.

वनडे वर्ल्ड कप के बाद ऋषभ पंत के आकड़ें

साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने कुल 75 मैचों की 84 पारियों में 2593 रन बनाए हैं. जब से लेकर अब तक उनके बल्ले से 4 शतक और 15 अर्धशतक निकलें हैं. वहीं, उनका सर्वाधिक स्कोर 146 रनों का रहा है. बीते कुछ दिनों से पंत अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं.

0/Post a Comment/Comments