IND vs WI: ‘आराम तो सिर्फ बहाना….असल में अब अंत ही नजदीक है’ विराट को आराम दिए जाने पर फैंस का रिएक्शन, जाने क्या है सच्चाई


विराट कोहली (VIRAT KOHLI) अपनी खराब फॉर्म को लेकर काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. वहीं, वेस्टइंडीज दौरे में विराट कोहली को टीम में नहीं चुना गया है. ऐसे में लोग अपने अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 22 जुलाई से होगी. पहले 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, उसके बाद 29 जुलाई से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

विराट कोहली को क्यों नहीं किया शामिल

इस दौरे में विराट कोहली(VIRAT KOHLI) को शामिल नहीं किया गया है. विराट को टीम में न शामिल किए जाने पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. लोग कहे रहें हैं कि इस दौरे से विराट कोहली(VIRAT KOHLI) को ड्रॉप कर दिया गया है. विराट लगातार खराब फॉर्म से परेशान दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में विराट की जगह दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) और श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) को टीम में शामिल किया गया है. इस सीरीज में विराट को आराम ही दिया गया है.

विराट को क्यों दिया गया आराम

लोगों के मन में तमाम सवाल खड़े हो गए हैं कि विराट कोहली(VIRAT KOHLI) को इस दौरे से बाहर कर दिया है. बता दें, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली(VIRAT KOHLI) ने टीम मैनेजमेंट से खुद आराम की गुहार लगाई है. बीसीसीआई के आधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बताया था कि विराट वेस्टइंडीज दौरे के लिए फिट रहेंगे, लेकिन उन्होंने खुद इस दौरे से अपने लिए आराम मांगा है. विराट कोहली(VIRAT KOHLI) के टीम से बाहर होने की अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है.

विराट कोहली ने लिया काफी लंबा आराम

विराट कोहली आईपीएल खेलने के बाद से लगातार आराम पर ही थे, उन्होंने अफ्रीका सीरीज नहीं खेली थी इसके बाद आयरलैंड सीरीज़ में भी वो दिखाई नहीं दिए थे. विराट इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में ही दिखे थे. इसके बाद वो इंग्लैंड सीरीज में वो दिखे और अब वेस्टइंडीज दौरे के लिए एक बार फिर आराम. उनको इतने आराम की क्या ज़रूरत है. ये तो विराट कोहली ही जान सकते हैं

0/Post a Comment/Comments