IND vs WI: तीसरे मैच में बदल जाएगी ओपनिंग जोड़ी, अब यह बल्लेबाज़ शिखर धवन के साथ करेगा पारी की शुरुआत


इंडिया वेस्टइंडीज के बीच खेली जानी वाली वनडे सीरीज़(IND vs WI) में इंडिया ने 2 मैच जीतकर सीरीज़ अपने नाम कर ली है. दोनों ही मैचों में इंडिया की तरफ से पारी की शुरुआत कप्तान शिखर धवन(SHIKHAR DHAWAN) और शुभमन गिल(SHUBHMAN GILL) ने की. धवन ने पहले मैच में एक शानदार कप्तानी पारी खेलते हुए 97 रनों की पारी खेली थी.

वहीं, शुभमन गिल ने पहले पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 64 रन बनाए थे और दूसरी पारी में गिल अपने अर्धशतक से चूक गए थे. तीसरे और आखिरी मैच में शिखर धवन के साथ ये बल्लेबाज़ पारी की शुरुआत करेगा.

तीसरे मैच में ये होगा धवन का जोड़ीदार

तीसरे मैच में ओपनिंग के लिए शिखर धवन के साथ ऋतुराज गायकवाड़(RUTURAJ GAIKWAD) दिखाई देंगे. शुरु के दोनों मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ बेंच पर बैठे ही दिखाई दिए. अब तीसरे मैच में उम्मीद की जा रही है कि उन्हें मौका दिया जा सकता है. गायकवाड़ बीते कुछ मैचों से आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दे रहे हैं. अब आखिरी मैच उनके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है. गायकवाड़ इस मैच में अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं.

इंडिया के लिए ऐसा रहा रिकॉर्ड

ऋतुराज गायकवाड़(RUTURAJ GAIKWAD) की बात करें तो, अब तक उन्होंने इंडिया के लिए कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16.87 की औसत से 135 रन बनाए हैं. वहीं, अब तक 57 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है. उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद इंग्लैंड दौरे में उन्हें मौका नहीं दिया गया.

इंडिया ने अपने नाम की सीरीज़

इंडिया ने दोनों मैच जीतकर सीरीज़ अपने नाम कर ली है. अब तीसरा मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. इस मैच में इंडिया पूरी तरह जीत का इरादा लेकर मैदान पर उतरेगी. इंडिय आखिरी मैच जीतकर श्रंखला को 3-0 से अपने नाम करना चाहेगी. एकदिवसिय सीरीज़ के बाद 29 जुलाई, शुक्रवार से टी20 सीरीज़ खेली जाएगी

0/Post a Comment/Comments