IND vs WI T20: टीवी पर नहीं देख सकेंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 मैच, फ्री में देखने के लिए करना होगा ये काम, जानिये सबकुछ


टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां इंडिया टीम ने वनडे सीरीज़  पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया है. अब 29 जुलाई, शुक्रवार से टी20 सीरीज़ खेली जानी है. तीन वनडे सीरीज़ों में क्लीन स्वीप करने के बाद इंडिया टीम टी20 के लिए पूरी तरह तैयार है. टी20 सीरीज़ का पहला मैच ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेला जाएगा.

वनडे सीरीज़ में मिली इंडिया से हार के बाद वेस्टइंडीज अब तक लगातार 9 मैच हार चुकी है. इस हार का बदला लेने के लिए टी20 सीरीज़ के लिए अपने आप को तैयार कर रही है. इस मैच को आप कहां और कैसे देक सकेंगे लाइव.

कैसे देख सकेंगे इस मैच को लाइव

यह मैच भारतीय समयनुसार, रात 8 बजे से शुरु होगा. इस मैच को आप टीवी पर दूरदर्शन के डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारित होता हुआ देख सकेंगे. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो, आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड एप पर लाइव होते देख सकेंगे. इस मैच को देखने के लिए फैन कोड पर 99 रुपए प्रति माह देना पड़ेंगे.

टी20 सीरीज़ में सीनियर खिलाड़ियों की होगी वापसी

टी20 सीरीज़ में टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. इस मैच में आपको रोहित शर्मा के अलावा टीम में कई और सीनियर खिलाड़ी जैसे ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार दिखाई देंगे. वनडे सीरीज़ में इंडिया टीम से शिखर धवन की कप्तानी में अच्छा परफॉर्म किया था. इंडिया ने इस सीरीज़ को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है.

टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

0/Post a Comment/Comments