IND vs ENG: विराट कोहली की वापसी के साथ दूसरे वनडे में इस खिलाड़ी को रोहित करेंगे बाहर, ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI


भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन वन डे मैच की सीरीज का दूसरा मैच आज 14 जुलाई को लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैच की सीरीज का पहला वन डे मैच 10 विकेट से जीत चुकी है। जिसके बाद सीरीज में 1-0 से आगे है। अब दूसरा वन डे मैच भारतीय टीम जीतकर सीरीज अपने कब्जे में करना चाहेगी

भारतीय क्रिकेट टीम के पिछले मैचों के प्रयोग को देखते हुए कह सकते हैं कि दूसरे टी20 मैच में कोई खास बदलाव ना होने की संभावना है। अगर विराट कोहली (Virat Kohli) फिट होकर वापसी करते है तब उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। जानिए क्या होगी दूसरे वन डे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन…

गब्बर हिटमैन को जोड़ी उतरेगी क्रीज पर

भारतीय क्रिकेट टीम की तरह से पारी की शुरुआत के लिए शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी मैदान कर होगी। पिछले मैच में रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाकर नाबाद लौटे थे। रोहित शर्मा ने 58 गेंद पर 76 रन बनाए थे। जिसमें सात चौके और पांच छक्के लगाए थे। वहीं लंबे समय के बाद वापसी कर रहे शिखर धवन ने 31 रन की पारी खेली थी।

विराट कोहली कर सकते हैं वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर के लिए विराट कोहली के वापसी करने की उम्मीद है। श्रेयस अय्यर को विराट कोहली के स्थान पर नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए रखा गया था। हालांकि उनका बल्लेबाजी का नंबर ही नहीं आया था। लेकिन अब विराट कोहली टीम में वापसी कर सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ ही टी20 में हाल में शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव को चौथा स्थान दिया गया है। ऋषभ पंत पांचवे स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे। तो वहीं हार्दिक पांड्या को छटवां स्थान मिल सकता है।

स्पिन और तेज गेंदबाजी के इस समीकरण को उतरेंगे रोहित शर्मा

पिछले मैच में इंग्लैंड टीम के छक्के छुड़ाने वाले यानी छ विकेट अपने नाम करने वाले जसप्रीत बुमराह और तीन विकेट लेकर भारत की तरफ से सबसे तेजी से 150 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी की जोड़ी एक बार फिर एक्शन में नजर आएंगी। प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में गेंदबाजी का डिपार्टमेंट दिया जायेगा। रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल स्पिन गेंदबाजी का डिपार्टमेंट संभालते नजर आयेंगे।

दूसरे वनडे के लिए भारतीय संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली/श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।

0/Post a Comment/Comments