Finn Balor: WWE Raw के हालिया एपिसोड में फिन बैलर (Finn Balor) की भिड़ंत रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) से हुई थी। इस मैच से पूर्व डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) और फिन बैलर ने प्रोमो कट करते हुए डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) के सामने अपने पिता, रे मिस्टीरियो (Re Mysterio) को छोड़कर द जजमेंट डे को जॉइन करने का ऑफर रखा था।
डेमियन ने कहा कि रे मिस्टीरियो जल्द ही मैडिसन स्क्वायर गार्डन में WWE में अपने 20 साल पूरे होने वाले मोमेंट को सेलिब्रेट करने वाले हैं। प्रीस्ट ने अपने प्रोमो में कहा कि रे मिस्टीरियो का समय अब समाप्त हो चुका है और वो अपने बेटे को कोई फायदा पहुंचाने की स्थिति में नहीं हैं।
दूसरी ओर फिन बैलर ने डेमियन प्रीस्ट से माइक लेते हुए रे मिस्टीरियो पर तंज कसे। उन्होंने कहा कि ऐज की तरह रे मिस्टीरियो भी एक बेकार लीडर और एक बेकार पिता भी हैं। इस वजह से द जजमेंट डे और द मिस्टीरियोज़ के बीच एक ब्रॉल भी देखने को मिला।
एक टिप्पणी भेजें