ENG vs IND: ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने भारत को दिलाई अविश्वसनीय जीत, भारत ने सीरीज 2-1 से की अपने नाम


भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के निर्णायक वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली है और श्रंखला को भी 2-1 से अपने नाम कर लिया है

निर्णायक वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के सामने 260 रनों का लक्ष्य था। भारतीय टीम के शुरुआती 3 बड़े बल्लेबाज 38 रनों के भीतर पवेलियन लौट गए थे। उसके बाद हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत की शानदार साझेदारी ने भारतीय टीम की मैच में वापसी करा दी। ऋषभ पंत ने अपने वनडे करियर का पहला शतक भी लगाया।

भारतीय टीम के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 113 गेंदों में 125 रन बनाए जिसमें 16 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं हार्दिक पांड्या ने 55 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली। जिसमें 10 चौके शामिल रहे।

0/Post a Comment/Comments