विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। विराट कोहली एक समय पर लगातार शतक बनाने के लिए जाने जाते थे लेकिन इस वक्त विराट कोहली रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं। आलम यह हो चुका है कि आगामी अक्टूबर माह में होने वाले T20 विश्व कप की टीम में भी विराट कोहली की जगह को लेकर लगातार सवालिया निशान उठ रहे हैं। कई पूर्व खिलाड़ियों का कहना है कि युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो विराट कोहली को टीम से ड्रॉप कर देना चाहिए। इसी को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है।

विराट कोहली के पास है वापसी की क्षमता और कौशल: सौरव गांगुली

एएनआई से बातचीत करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर कहा कि ” बेशक आप देखिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्या हासिल किया है। उनके नम्बर्स देखिए। यह सब क्षमता और गुणवत्ता के बिना नहीं होता। इस वक्त उनका वक्त मुश्किल चल रहा है और इसका उन्हें पता है। वह एक महान खिलाड़ी रहे हैं। वह जानते हैं कि इस वक्त वह अपनी क्षमताओं के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। और मैं देख रहा हूं कि वह शानदार वापसी करने वाले हैं। उन्हें इसका तरीका खुद से खोजना होगा उन्हें देखना होगा कि 12- 13 साल उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वह उससे वापसी करें।

0/Post a Comment/Comments