रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम की सीरीज हार नामुमकिन है, लगातार लहरा रहे है जीत का परचम


भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के निर्णायक वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराते हुए वनडे श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम के लिए यह पहला ऐसा इंग्लैंड का दौरा रहा है जहां भारतीय टीम ने किसी भी फॉर्मेट में सीरीज नहीं हारी है और हर फॉर्मेट में सीरीज जीतकर आई है। भारतीय टीम ने टेस्ट श्रंखला को 2-2 से बराबर किया। तो वही टी-20 श्रृंखला में 2-1 से जीत हासिल की और उसके बाद वनडे श्रृंखला में भी 2-1 से जीत हासिल की है।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जब से भारतीय टीम के परमानेंट कप्तान बने हैं तब से उनकी कप्तानी में भारत ने एक भी सीरीज नहीं गंवाई है। यह एक तरह से लगातार रिकॉर्ड बनता जा रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में अब तक भारतीय टीम को केवल दो हार मिली है और वह दो हार इसी दौरे पर हुई है। जिसमें तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम की हार हुई और उसके बाद वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा रोहित का जीत का प्रतिशत लगातार बढ़ता जा रहा है।

0/Post a Comment/Comments