पसीना बहाया द्रविड़ ने मजा लिया रवि शास्त्री ने, ऋषभ पंत ने थमा दी शैंपेन की बोतल, कोहली ने पूछा एक और चाहिए क्या, देखें वीडियो

 


इंडिया इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत(RISHAB PANT) ने कमाल ही कर दिया. उन्होंने दिखा दिया कि वो न सिर्फ टेस्ट बल्कि वनडे में आक्रम हो सकते हैं. पंत ने 125 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. ऋषभ पंत के साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या(HARDIK PANDYA) भी जीत में बराबर के भागीदार रहे. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 45.5 ओवरों में 259/10 रन बोर्ड पर लगाए.

पंत ने किया कमाल

रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई. टीम का पहला विकेट 13 रन पर शिखर धवन के रूप में गिरा. इसके बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा(ROHIT SHAMRMA) भी 17 बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट(VIRAT KOHLI) ने भी 17 रनों पर अपनी पारी समाप्त कर पवेलियन की राह देखी. इसके बाद क्रीज़ पर आए ऋषभ पंत, जिन्होंने टीम को संभाला इसके बाद सूर्यकुमार यादव का विकेट गिरने के बाद हार्दिक पांड्या और पंत(RISHAB PANT) ने पांचवें विकेट के लिए एक शतकीय पारी खेली.

हार्दिक अपना काम करते हुए 71 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए और ऋषभ पंत(RISHAB PANT) ने 113 गेंदों पर 125 रनों की नाबाद पारी खेली. पंत की इस पारी में कुल 16 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इस पारी की बदौलत इंडिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से करारी मात दी. मैच खत्म होने के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसे सब देखते ही रहे गए

मैच के बाद पंत ने रवि शास्त्री को दे दी शैंपेन की बोतल

मैच खत्म होने के बाद अवॉर्ड सेरेमनी से पहले खिलाड़ियों को शैंपेन की बोतल दी गई. पंत ने शैंपेन की बोतल ली और दौड़ लगाकर पूर्व कोच रवि शास्त्री के पास गए और उन्हें अपनी बोतल दे दी. पहले तो पंत शास्त्री जी के गले और फिर अपनी बोतल उनके हाथ में थमा दी. इतना ही नहीं विराट कोहली ने भी शास्त्री जी से इशारों-इशारों में पूछा कि एक और चाहिए क्या शास्त्री जी?

इसके बाद टीम ने ट्रॉफी के साथ शैंपेन की बोतले खोलकर जीत का जश्न मनाया. ऋषभ पंत ने कप्तान रोहित शर्मा से लेकर सभी के उपर शैंपेन डाली. इसका वीडियो सोशल मीडिय पर जमकर वायरल हो रहा है.

0/Post a Comment/Comments