शिखर धवन ने बताया टॉस जीतकर क्यों किया बल्लेबाजी का फैसला, कहा कोच द्रविड़ की वजह से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

 


भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच कुछ ही देर में क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज 2-0 से आगे है। भारतीय समय के अनुसार ये मुकाबला शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। जबकि वेस्टइंडीज में समय सुबह के नौ बजे होंगे। मैच से पहले दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए मौजूद हुए। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शिखर धवन और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान निकोलस पूरन के बीच टॉस हुआ। जिसमें टॉस का सिक्का

टॉस का मिलेगा फायदा

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वन डे मैच भी पोर्ट ऑफ स्पेन क्वींस पार्क ओवल में ही खेला जाना हैं, जहां पर पहले के दोनों मैच भारतीय टीम ने रोमांचक अंदाज में जीते हैं। पिछले दो मैच में देखा गया है कि यहां कि पिच से बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही सहायता मिलती है।

जैसे जैसे मैच में ओवर घटते जाते हैं ठीक वैसे वैसे पिच भी बल्लेबाजी के लिए आसान होती जाती है। दोनों ही मैच में स्कोर हाई नहीं रहा है, तीसरे मैच में स्कोर 270-280 तक बनने की उम्मीद जताई गई है। मैच की शुरुआत में पिच पर नमी रहेगी जिसका फायदा गेंदबाज उठाने की कोशिश करेंगे।

टॉस जीतने के बाद कप्तान शिखर धवन ने बताया क्यों उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि

“हमने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. हम विरोधी टीम पर एक बड़ा स्कोर बनाकर दबाव बढ़ाना चाहते हैं. कोच द्रविड़ काफी अच्छा काम कर रहे हैं, आज उन्होंने बेंच स्ट्रेंथ के खिलाड़ी को मौका देने की बात कही है. आज हमने टीम में एक बदलाव किया है.”

44-73 फीसदी बारिश की संभावना

वेबसाइट वेदर डाट काम की एक रिपोर्ट के मुताबिक 27 जुलाई बुधवार को तापमान 25-29 डिग्री सेल्सियस के बीच होगा। आर्द्रता 76 से 85 फीसदी के बीच होगी। बारिश की संभावना पोर्ट आफ स्पेन में 44 से 73 फीसदी की है। लेकिन इस मैच के दौरान आंधी के आने की बात मौसम विभाग ने कही है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह/आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन-

शाई होप (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, शामराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), ब्रेंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी और जायडेन सील्स

0/Post a Comment/Comments