“विराट कोहली अभी इतने शतक और लगाएगा” विराट कोहली के आलोचकों को शोएब अख्तर ने दिया करारा जवाब


विराट कोहली (VIRAT KOHLI) किस दर्जे के खिलाड़ी ये बात हर कोई बखूबी जानता है. विराट की खराब फॉर्म को लेकर सभी लोग उनके सपोर्ट में बात कर रहे हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने विराट कोहली (VIRAT KOHLI) को हौसला देते हुए एक ट्वीट किया था. इसके अलावा कई और दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट को समर्थन देते हुए अपनी-अपनी बात कही है. वहीं, अब रावल पिंडी एक्सप्रेस कहे जाने वाले शोएब अख्तर ने भी विराट कोहली को सलाह दी है.

विराट पर टूटा आलोचनाओं का पहाड़- शोएब अख़्तर

शोएब अख़्तर ने एक वीडियो में विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के बारे में बात करते हुए कहा, ‘विराट कोहली (VIRAT KOHLI) पर आलोचनाओं का पहाड़ टूट चुका है और कहा जा रहा है कि उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया जाए. विराट कोहली खत्म हो चुके हैं. (VIRAT KOHLI)विराट अब आने वाले समय में कुछ नहीं कर पाएंगे, ऐसा लोग मुझे कहते हैं. जिसके जवाब में मैं कहता हूं कि विराट दुनिया का महानत्म खिलाड़ी है.’

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘एक साल उसका खराब गुज़रा है. हालांकि, उसने रन बनाए हैं. भले ही 100 न बनाए हों. एकदम से उसके खिलाफ हो जाना वो एक बेहतरीन इंसान है और एक शानदार प्लेयर है. इस महान इंसान को आप पकड़कर ज़लील करना शुरु कर दिए हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कैसे आपने सोच लिया कि विराट को ड्रॉप कर देना चाहिए.’

एक पाकिस्तान होने के नाते कर रहा हूं विराट को सपोर्ट

अख़्तर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए विराट कोहली के बारे में कहा,  ‘एक पाकिस्तानी होने के नाते मैं विराट को सपोर्ट कर रहा हूं. इसलिए कि उसने 70 शतक लगा दिए हैं. कोई आम इंसान ऐसा नहीं कर सकता. ऐसा सिर्फ कोई महान इंसान ही कर सकता है. अब आप देखना जब विराट अपने इस फेज से बाहर आएगा तब वो दुनिया का एक अलग ही बंदा होगा.’

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, ‘कोई मसला नहीं अगर रन नहीं बना रहें हैं. लोग बाहर निकालने को बोल रहे हैं, कोई बात नहीं. मै विराट को ये बता रहा हूं कि ये जो सारी चीज़ें हो रहीं है वो सिर्फ आपको बड़ा बनाने के लिए हो रहीं हैं. आपको इससे निकलकर बड़ा बनना है. आपको 30 शतक और लगाने हैं. मैंने 110 शकत बोले हैं, प्लीज़ मेरी बात का मान रखना कोहली.’  

0/Post a Comment/Comments