Ben Stokes Net Worth: महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं बेन स्टोक्स जानिए कितनी है उनकी सैलरी व संपत्ति, घर ऐसा की महल भी शर्मा जाए

 


इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स(BEN STOKES) ने अपने अंतर्राष्ट्रीय वनडे करियर को रोकने का फैसला करते हुए 18 जुलाई(मंगलवार) को एकदिवसिय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया. उन्होंने फैसला लेते हुए कहा कि वो अपना आखिरी वनडे मैच श्रींलका के खिलाफ 19 जुलाई(बुधवार) को डरहम में खेलेंगे.

31 साल के बेन स्टोक्स ने कहा कि अब वो तीनो फॉर्मेट खेलने के काबिल नहीं हैं. संन्यास लेने के बाद बेन स्टोक्स सुर्खियों में आ गए हैं. आइए जानते हैं बेन स्टोक्स(BEN STOKES) की कुल संपत्ति के बारे में

कितनी है कुल संपत्ति

बेन स्टोक्स (BEN STOKES) इंग्लैंड के अलावा आईपीएल जैसी कई बड़ी लीग में दिखाई देते हैं, जहां उनको अच्छा पैसा मिलता है. CAknowledge.com के मुताबिक बेन स्टोक्स कुल 880 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. बता दें बेन स्टोक्स की सैलरी करीब 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 8 करोड़ रुपए है.

महंगी गाड़ियों के है शौकीन

बेन स्टोक्स(BEN STOKES) एक लक्ज़री लाइफ जीते हैं. उनको महंगी गाड़ियों का बहुत शौक है. स्टोक्स के पास कई महंगी गाड़ियां हैं, जिसमें  मर्सिडीज एएमजी जीटी 63 , रेंज रोवर, और ऑडी सहित कई स्पोर्ट्स कार मौजूद हैं. उनका गैराज तमाम गाड़ियों से भरा हुआ है. वहीं उनके घर की बात करें तो, उनके पास एक आलीशान घर है जिसकी  कीमत करीब 17 करोड़ रुपए बताई जाती है. बेन स्टोक्स ने ये घर फुटबॉलर एडम जॉन्सन से खरीदा था.

अब तक खेले हैं 104 वनडे मैच

बेन स्टोक्स(BEN STOKES) अब तक कुल 104 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 2919 रन बनाए हैं और 74 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि, वो अपना आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे जो उनका 105वां वनडे मैच होगा. बेन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑरलाउंडर्स में से एक हैं.

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के सीईओ ने स्टोक्स पर दिया बयान

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सीईओ न बेन स्टोक्स पर बात करते हुए कहा, “ बेन स्टोक्स हमारे लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सुपरस्टार हैं. उनके उल्लेखनीय योगदान की बदौलत ही साल 2019 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड की पुरुष टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल रही”

0/Post a Comment/Comments