डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़, नंबर 1 ने बनाए हैं 314 रन


खेल खेलने वाले प्रत्येक युवा का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले लेकिन बेहद कम लोगों को ये सौभाग्य प्राप्त हो पाता है जबकि कुछ खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका तो मिलता है लेकिन शुरूआती कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता हैं. आज इस लेख में हम 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानेगे, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में सबसे अधिक रन बनायें हैं.

5) केएस रंजीतसिंहजी- 216 रन (इंग्लैंड 1986)

इंग्लैंड के बल्लेबाज केएस रंजीतसिंहजी इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं. रंजीतसिंहजी ने वर्ष 1986 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध डेब्यू किया था, इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 62 जबकि दूसरी पारी में नाबाद 154 रनों की पारी खेलते हुए कुल 216 रन बनायें थे.

4) जैक्स रूडोल्फ- 222* रन  (साउथ अफ्रीका 2003)

साउथ अफ्रीका के खब्बू बल्लेबाज जैक्स रूडोल्फ ने वर्ष 2003 में बांग्लादेश के विरुद्ध डेब्यू किया था, इस मैच में  रूडोल्फ ने नंबर 3 बल्लेबाजी करते हुए 383 गेंदों पर 29 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 222 रनों की पारी खेली थी.

3) यासिर हमीद- 275 रन (पाकिस्तान 2003)

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज यासिर हमीद ने वर्ष 2003 में बाग्लादेश के विरुद्ध कराची के मैदान पर टेस्ट ऐतिहासिक डेब्यू किया था, इस मैच में हमीद ने पहली पारी में 170 और दूसरी पारी में 105 रनों की पारी खेलते हुए 275 रन बनाकर बड़ा कारनामा किया था.

2) टिप फोस्टर- 306 रन (इंग्लैंड 1903)

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज टिम फोस्टर ने 1903 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध डेब्यू करते हुए शानदार दोहरा शतक लगाया था. इस मैच में फोस्टर ने पहली पारी में रिकॉर्ड 287 और दूसरी पारी में 19 रन सहित कुल 306 रन बनायें थे.

1) लॉरेंस रोवे- 314 रन (वेस्टइंडीज 1972)

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज लॉरेंस रोवे टेस्ट डेब्यू में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. लॉरेंस ने वर्ष 1972 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध डेब्यू करते हुए पहली पारी में 214 जबकि दूसरी नाबाद 100 रनों की पारी खेलते हुए रिकॉर्ड 314 रन बनायें थे. लॉरेंस का ये रिकॉर्ड पिछले करीब 50 वर्षों से अभी तक कायम हैं. 

0/Post a Comment/Comments