तीसरे वनडे में शिखर धवन के पास है इतिहास रचने का मौका, 2 चौके जड़ते ही अपने नाम कर लेंगे यह रिकॉर्ड


भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाना है भारतीय टीम पहले ही शुरुआती दौड़ वनडे मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है और अब भारतीय टीम की निगाहें क्लीन स्वीप करने पर हैं लेकिन शिखर धवन के पास बतौर बल्लेबाज एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है

आपको बता दें भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन अगर तीसरे वनडे मुकाबले में 2 चौके जड़ देते हैं तो उनके नाम वनडे क्रिकेट में 800 चौके हो जाएंगे। और शिखर धवन उस लिस्ट में शामिल हो जाएंगे जहां दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।

आपको बता दें वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की ओर से 800 चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर,विराट कोहली, युवराज सिंह राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह,रोहित शर्मा सौरव गांगुली, वीरेंदर सहवाग यह कारनामा कर चुके हैं। अब शिखर धवन इस लिस्ट में शामिल होने वाले नवे खिलाड़ी बन जाएंगे।

0/Post a Comment/Comments