वनडे और टी-20 मुकाबलों में किस तरह का रहता है सूर्यकुमार यादव का माइंडसेट, उन्होंने खुद किया खुलासा


भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 श्रृंखला के तीसरे टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक लगाया था। सूर्यकुमार यादव इस वक्त भारत के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो लगातार रन बना रहे हैं। इसी बीच सूर्यकुमार यादव ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। जहां उनसे टी20 और वनडे के माइंडसेट को लेकर सवाल किया गया जिसका सूर्यकुमार यादव ने जवाब दिया है।

वनडे में भी सूर्यकुमार यादव वही रवैया अपनाते हैं जो T20 में अपनाते हैं

भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का कहना है कि वह वनडे क्रिकेट में भी टी20 का रवैया ही अपनाते हैं। उनका कहना है कि मेरा स्वाभाविक खेल यही है। इसलिए मेरा माइंडसेट वनडे क्रिकेट में भी T20 की तरह ही रहता है। वनडे क्रिकेट में एक फायदा यह रहता है कि 5 फील्डर सर्किल के दायरे के अंदर होते हैं इसलिए आप रन बनाने के मौके ढूंढते रहते हैं। मेरा माइंड सेट है विकेट गिरे हुए भी हो तब भी रन बनाने पर होता है ताकि अगर आखरी के 10 -15 ओवरों में तेजी से रन बनाने पड़े तो हम पीछे ना रह पाए।

0/Post a Comment/Comments