दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 श्रृंखला के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का किया ऐलान, दिग्गज स्पिनर की टीम में हुई वापसी


भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक्त वनडे श्रृंखला खेली जा रही है जिसका निर्णायक वनडे मुकाबला खेला जाना बाकी है। इसके बाद इंग्लैंड की टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 और वनडे श्रृंखला खेलनी है। इसके लिए इंग्लैंड की टीम ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें इंग्लैंड के प्रमुख स्पिनर आदिल रशीद की वापसी हो गई है।

आपको बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे और टी-20 श्रृंखला में आदिल रशीद हज के कारण उनका हिस्सा नहीं हो पाए थे। अब रशीद की टीम में वापसी हो गई है। इसके अलावा भारत के खिलाफ लॉर्ड्स वनडे मुकाबले में 24 रन देकर 6 विकेट लेने वाले टॉपली को भी वनडे और टी-20 दोनों टीमों में जगह दी गई है।

आपको बता दें लंबे अरसे बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड दौरे पर जा रही है ऐसे में यह एक शानदार सीरीज होने वाली है। क्योंकि इस वक्त दक्षिण अफ्रीका की टीम भी शानदार क्रिकेट खेल रही है और पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ऐसे में एक शानदार सीरीज दोनों टीमों के बीच देखने मिल सकती है।

0/Post a Comment/Comments