भारत का 2016 में t20 विश्व कप जीतने का सपना तोड़ने वाले खिलाड़ी ने रिटायरमेंट का किया ऐलान


साल 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज को टी-20 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज लैंडल सिमंस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है लेंडल सिमंस वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2016 में टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाफ एक शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम का T20 विश्व कप जीतने का सपना तोड़ दिया था

आपको बता दें वेस्टइंडीज के इस घातक सलामी बल्लेबाज ने साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। उसके बाद कुल मिलाकर इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के लिए 68 वनडे मुकाबले खेले जिसमें उनके बल्ले से 1958 रन निकले। इन 68 वनडे मुकाबलों में लेंडल सिमंस ने दो बार ही सौ का आंकड़ा पार किया।

वनडे क्रिकेट के अलावा अगर लेंडल सिमंस के T20 आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 68 टी-20 मुकाबलों में 1500 से अधिक रन बनाए। टी-20 मुकाबलों में लेंडल सिमन्स बेहद कारगर बल्लेबाज थे। क्योंकि इन्हीं की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने साल 2016 में T20 विश्व कप का भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला अपने नाम किया था।

0/Post a Comment/Comments