रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी और बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंदा

 


भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर पहला वनडे मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 10 विकेट के बड़े अंतर से रौंदते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम को जीत के लिए 111 रनों की आवश्यकता थी। भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के लक्ष्य को हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में शानदार 76 रनों की पारी खेली और शिखर धवन ने 31 रन बनाए। रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 5 छक्के लगाए।

इससे पहले भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम को आज बिल्कुल भी रन नहीं बनाने दिए। जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर का सबसे बेहतरीन स्पेल डालते हुए मात्र 19 रन देकर छह महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। वहीं मोहम्मद शमी ने भी तीन सफलता हासिल की।

वहीं 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आज इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई भी की। सिर्फ 111 रनों की आवश्यकता भारतीय टीम को थी और रोहित शर्मा ने शुरुआत से ही धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार चौके और छक्के लगाए और भारतीय टीम को जीत दिला दी।

0/Post a Comment/Comments