जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 ओवर में जड़ दिए 33 रन, देखें वीडियो


इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को ब्रिस्टल के मैदान पर पहला T20 मुकाबला खेला गया। इस पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने रनों की बरसात कर दी। खासतौर पर जॉनी बेयरस्टो ने तो मात्र 53 गेंदों में 8 छक्कों की बदौलत 90 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं मोईन अली भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने मात्र 18 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से 52 रनों की शानदार पारी खेली।

मोईन अली और जॉनी बेयरस्टो की बल्लेबाजी की खास बात यह रही कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज फेखलुकवायो के एक ओवर में 33 रन बना डाले। उस ओवर में कुल मिलाकर 5 छक्के दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर जड़े। 

आपको बता दें मोइन अली और जॉनी बेयरस्टो टी-20 मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी के पूरे शबाब पर दिखाई दे रहे थे। क्योंकि दोनों बल्लेबाज खुलकर बल्लेबाजी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड एक अलग ही इंटेंट के साथ खेल रहा है। क्योंकि कोई भी बल्लेबाज रुककर बल्लेबाजी नहीं कर रहा था।

0/Post a Comment/Comments