T20 World Cup से पहले भारतीय टीम को मिला बड़ा फायदा, यह धाकड़ टीमें करेगी भारत का दौरा

इंडियन टीम T20 World Cup से पहले कई तरह की सीरीजें खेलेगी. सबसे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. उसके बाद कई और दौरे फिर 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में T20 World Cup खेला जाएगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया इंडिया टीम दौरे के लिए आएगी.

T20 World Cup से ठीक पहले ये टीम करेगी इंडिया का दौरा

वर्ल्ड कप अक्टूबर से शुरू होना है. इससे पहसे सितंबर में वाइट वॉल सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया आएगी. हालांकि, इस सरीजी को लेकर अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने इस बात की घोषणा कर दी है कि 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में T20 World Cup खेला जाएगा. इससे पहले वो वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज भी खेलेंगे.

इनके अलावा अपने घर पर टीम इंडिया अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी, जिसमे पिछले साल एक बचा हुआ टेस्ट खेला जाएगा. इसके अलावा वनडे और टी20 की सीरीज खेली जाएगी. इसी बीच टीम इंडिया आयरलैंड का दौरा करेगी. इस दौरे की तारीखों और टीम का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है. इस दौरे के लिए इंडिया टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण होंगे.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के सीईओ ने दिया बयान

आस्ट्रेलिया क्रिकेट सीईओ निक हॉकेल ने कहा, ‘मैं इस अवसर के लिए नंबर 1 रैंकिंग वाली महिला टीम को शुभकामनाएं देना चाहता हूं, क्योंकि वे राष्ट्रमंडल खेलों के लिए आयरलैंड और बाद में इंग्लैंड जाएंगी. यह टीम के लिए एक रोमांचक आठ महीने की शुरूआत है जिसमें भारत का दौरा भी शामिल है.’

T20 World Cup से पहले ये टीमें करेंगी ऑस्ट्रेलिया का दौरा

टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज अंजाम देगी. इस दोनों टीमों के लिए आस्ट्रेलिया मेज़बान टीम रहेगी.

0/Post a Comment/Comments