India vs Ireland: हार्दिक पांड्या ने किया तय! आयरलैंड के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी टीम इंडिया


भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच दो मैच की टी20 सीरीज 26 जून से शुरू होने वाली है। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम की अगुवाई करेंगे। इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। वहीं उमरान मालिक (Umran Malik) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को भी टीम में स्थान मिला है। जिसके बाद आयरलैंड के खिलाफ दोनों खिलाड़ियों के डेब्यू करने की उम्मीद है।

इसी के साथ ही अन्य युवा खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा है, जिसके बाद ये सवाल है कि हार्दिक पांड्या 18 खिलाड़ियों में किसे प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे? क्रिकेट पंडितो की दी गई राय के मुताबिक कप्तान हार्दिक पांड्या इस सीरीज के पहले मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते है, जानिए उमरान मालिक और अर्शदीप सिंह को मिलेगा मौका या नहीं…

सलामी जोड़ी है पक्की

आयरलैंड के खिलाफ दो मैच की टी20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को सलामी बल्लेबाजी का मौका मिलेगा, ये बात लगभग तय है। ईशान किशन अच्छी फॉर्म में है और ऋतुराज गायकवाड़ के आयरलैंड के खिलाफ अच्छी फॉर्म वापसी की उम्मीद है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के पांच मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने सौ से भी कम रन बनाए हैं।

ये होगी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी

नंबर तीन के स्थान पर हार्दिक पांड्या संजू सैमसन को मौका दे सकते है। खिलाड़ी को विकेट कीपर के तौर पर स्थान मिलेगा या नहीं, इस बात पर शंका की जा सकती है। विकेटकीपिंग की बात करें तो ईशान किशन को इसके लिए मौका मिल सकता है। चौथे नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी वापसी करेंगे। तो पांचवे स्थानपर हार्दिक पांड्या और छ्टे स्थान पर दिनेश कार्तिक मौजूद होंगे। प्लेइंग इलेवन में कुल तीन विकेटकीपर मौजूद होंगे। लेकिन ईशान किशन की फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है, टीम मैनेजमेंट ईशान किशन पर ये दांव लगाना चाहेगी। हालांकि दिनेश कार्तिक भी विश्व कप की रेस में लगी स्क्वाड में हैं। जिसके चलते उनको भी विकेटकीपिंग का जिम्मा दिया जा सकता है।

ये है गेंदबाजी यूनिट

मैच में बने कुल 9 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, हारकर भी इतिहास रच गये श्रेयस अय्यर और भुवनेश्वर कुमार

भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी यूनिट में हार्दिक पांड्या अक्षर पटेल जोकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ऑल राउंडर के तौर कर विफल रहे थे। यहां अजमाया का सकता है। अक्षर पटेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मात्र तीन विकेट लिए थे कर 23 रन बनाए थे। लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें जगह दे सकता है। इसके साथ ही हर्षल पटेल, दक्षिण अफ्रीका में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे आयरलैंड के खिलाफ उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और युजवेंद्र चहल के साथ हार्दिक पांड्या उतर सकते हैं।

आयरलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, संजू सैमसन सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या कप्तान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और युजवेंद्र चहल

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक( विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक

0/Post a Comment/Comments