भारतीय क्रिकेट टीम को 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। भारतीय क्रिकेट टीम की इस घरेलू सीरीज में पांच टी20 मैच पांच अलग-अलग शहर में आयोजित किए जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका की टीम जल्द ही भारत आने को है। जिसके बाद से युवा कप्तान केएल राहुल की कप्तानी में युवा टीम आगे बढ़ेगी। इस टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाने के बाद अब इस गेंदबाज को कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम में जगह मिली है। इस सीरीज में मिले मौके को भुना कर युवा खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट टीम में अपने भविष्य को तलाशना होगा तो वहीं आईपीएल में दबाव को वहन करना खिलाड़ी ने खुद ही साबित किया है। जानिए कौन है वो युवा गेंदबाज…
अर्शदीप सिंह बनेंगे केएल राहुल के सबसे बड़े हथियार
इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) से अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद है। अर्शदीप सिंह ने आईपीएल में विश्व के अच्छे अच्छे बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए हैं। जिसके बाद अब दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के सामने इंटरनेशनल मैच के दबाव के बीच भी अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद जताई जा रही है।
बता दें, बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने अर्शदीप सिंह को डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी गेंदबाज के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में पहली बार जगह दी है। युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह डेथ ओवर्स में यॉर्कर डालने में माहिर हैं। आईपीएल 2022 में रिकॉर्ड के हवाले से 13 मैच में मात्र 10 विकेट लिए हैं। लेकिन उनकी वाइड यॉर्कर और ब्लॉक होल वाली गेंद के कारण उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली है।
स्क्वाड में पहली बार मिली जगह
भारतीय क्रिकेट टीम में उमरान मालिक और अर्शदीप सिंह को पहली बार स्थान मिला है। केएल राहुल की कप्तानी में दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम डेब्यू का मौका मिलेगा। भारतीय क्रिकेट टीम इन दोनों गेंदबाजों को टीम के भविष्य के तौर पर देखा जा रहा है। साथ ही युवा खिलाड़ी ने दबाव वाले मैच में अच्छी गेंदबाजी करके अपनी क्षमता को सभी के समाने रखा है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
लोकेश राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान, विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक
Post a Comment