भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच पांच मैच की घरेलू टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम दो मैच जीत चुकी है। सीरीज में 2-0 से आगे होने के बाद अब मात्र एक मैच की जीत उन्हे सीरीज जीता सकती है। वहीं भारतीय टीम की जीत के बाद भी हर मैच करो या मरो का बना रहेगा। सीरीज का
तीसरा मैच 14 जून को वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम के पास दो मैच जीतने का प्लस प्वाइंट रहेगा। तो वहीं क्या स्टेडियम में मौसम भी भारतीय टीम का विरोध करेगा। जानिए क्या है मौसम के हाल
तीसरे टी20 में बादल ने डाला डेरा
भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में मौसम की अपनी भूमिका रह सकती है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार बारिश का आदेश नहीं है। लेकिन पहाड़ों के बीच बने इस खूबसूरत स्टेडियम में बदल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार 14 जून का मौसम पूर्वानुमान है कि बारिश नहीं होगी और केवल आंशिक रूप से मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे।
मैच के दिन का तापमान 30-32 होगा वहीं दिन ढलने के साथ ही मौसम तापमान भी कम होगा। मैच के बारिश से खराब होने की उम्मीद नहीं है क्योंकि यह देश में मानसून की शुरुआत के बावजूद खड़ा है।
क्या कहती है पिच रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच तीसरा मैच वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये स्टेडियम महेंद्र सिंह धोनी के शतक के लिए जाना जाता है। वहीं यहां पर लो स्कोरिंग मैच रहता है। 27 हजार क्षमता के बने इस स्टेडियम में स्पिनर को मदद रहती है। तो वहीं तेज हवा के कारण तेज गेंदबाजी भी अच्छी रहती है। जिस कारण यहां पर गेंदबाजी का ज्यादा बोलबाला रहता है। मैदान छोटा है इसलिए चौके और छक्कों की बरसात दोनो पारी में देखी का सकती है। लेकिन स्टेडियम में गेंदबाजी को ज्यादा मदद रहती है।
2016 में भारतीय टीम ने श्रीलंका को महज 82 रन पर ऑलआउट करके फिर 14 ओवर के अंदर लक्ष्य हासिल कर लिया था। इसके बाद दूसरे मैच में 2019 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 126/7 के स्कोर पर रोका और तीन विकेट से मैच जीता। यहां पर दिलचस्प लेकिन लो स्कोरिंग मैच होने की संभावना है।
Post a Comment