IND vs SA, 3rd T20 STATS: मैच में बने 7 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, भुवनेश्वर कुमार ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, मैच जीतते ही ऋषभ पंत ने रचा इतिहास


ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का मुकाबला आज विशाखापत्तनम के डॉक्टर Y.S. राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका टीम (South Africa Cricket Team) से हुआ. साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने पहले 2 मैच की तरह आज के मैच में भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के इस फैसले के बाद भारतीय टीम  (Indian Cricket Team) को पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा और टीम इंडिया ने ईशान किशन (Ishan Kishan) के 54 और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के 57 रनों की बदौलत 179 रन बनाये.

मैच में दबदबे के साथ भारत ने रिकॉर्ड में भी गाड़े झंडे

भारतीय टीम ने आज जिस तरह से मैच शुरू किया उसी तरह से अंत भी किया. हालांकि भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर ने टीम इंडिया की मदद नहीं की, लेकिन ओपनर के बाद गेंदबाजों ने भी भारत के लिए बेहद ही शानदार गेंदबाजी की और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक टिकने ही नहीं दिया.

भारतीय गेंदबाजों ने आज्ज बेहद ही सटीक गेंदबाजी की, साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक सका. भारत ने पूरी साउथ अफ्रीकन टीम को 19.1 ओवर में ही 131 रनों पर आल आउट कर दिया. भारत की तरफ से हर्षल पटेल ने 4 तो युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट अपने नाम किया. वहीं भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिले.

भारत की जीत के साथ आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर:

1. इस सीरीज में ईशान किशन बनाम केशव महाराज:

20 गेंदें

52 रन

1 बार आउट

स्ट्राइक रेट 260

2. इस सीरीज में श्रेयस अय्यर बनाम तबरेज शम्सी:

17 गेंदें

40 रन

1 बार आउट

स्ट्राइक रेट 235.29

3. भारत की आज की पारी

पहली 73 गेंदें: 126/1 (आरआर 10.35)

अंतिम 47 गेंदें: 53/4 (आरआर 6.76)

4. T20s में हेंड्रिक्स बनाम भुवनेश्वर:

4 इनिंग

33 रन

3 बार आउट

स्ट्राइक रेट 110

5. बावुमा का साल 2021 से T20I के पावरप्ले में प्रदर्शन:

14 इनिंग

9 बार आउट

97 रन

औसत 10.77

स्ट्राइक  87.38

6. टी20 में क्लासेन बनाम चहल:

33 गेंदें

77 रन

1 बार आउट

8 छक्के

स्ट्राइक रेट 233.33

7. भारतीय टीम (IND vs SA) ने ऋषभ पंत की कप्तानी में अपनी पहली जीत दर्ज की.

0/Post a Comment/Comments