IND vs SA: 3 खिलाड़ी जो भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज में बन सकते हैं मैन ऑफ द सीरीज, ये भारतीय खिलाड़ी है सबसे बड़ा दावेदार


इंडिया अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरीज (IND vs SA) में अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गई है. सीरीज (IND vs SA) में चार मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीत लिए हैं. अब आखिरी मैच बेंगलूरु में खेला जाना है. इस सीरीज को लेकर रोमांच बना हुआ है. सीरीज (IND vs SA) में कुछ खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. इतना ही नहीं वो खिलाड़ी ‘मैन ऑफ द सीरीज’ (MAN OF THE SERIES) के हक़दार भी बनते हुए दिखाई दे रहे हैं.

हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जीत सकते हैं ‘मैन ऑफ द सीरीज (MAN OF THE SERIES).’

1. ईशान किशन

भारतीय ओपनर ईशान किशन(ISHAN KISHAN) पूरी सीरीज में आक्रमक दिखाई दिए हैं. उन्होंने इस सीरीज में अब तक 47.75 की औसत और 146.92 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाएं हैं. चार मैचों में किशन (ISHAN KISHAN) के बल्ले से कुल 9 छक्के और 21 चौके निकल चुके हैं. इसी के साथ ईशान किशन ‘मैन ऑफ द सीरीज’(MAN OF THE SERIES) के प्रबल दावेदार बनते हुए दिखाई दे रहे हैं.

2. हेनरिक क्लासेन

अफ्रीकी खेमे के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) अब तक चार मैचों में कुल 39.33 की औसत और 151.28 की स्ट्राइक रेट से 118 रन बना चुके हैं. चारो मैचों में हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) के बल्ले से कुल 6 छक्के और 11 चौके निकले हैं.

अभी तक सीरीज में उनका आक्रमक रूप दिखाई दिया है. आखिरी मैच में अच्छी बल्लेबाज़ी करके वो ‘मैन ऑफ द सीरीज’(MAN OF THE SERIES) का खिताब पा सकते हैं.

3. हर्षल पटेल

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल(HARSHAL PATEL) डेथ ओवरों में काफी खतरनाक दिखाई दिए हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से लगातार अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को परेशान किया है. अब तक इस सीरीज में हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) ने 12.57 की औसत और सिर्फ 7.23 की इकॉनमी से रन खर्च कर 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

हर्षल की गेंदबाज़ी को देखते हुए लग रहा कि वो इस सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’(MAN OF THE SERIES) का खिताब जीत सकते हैं.


0/Post a Comment/Comments