IND vs SA: पिछले 2 मैच में विलेन रहा यह खिलाड़ी अचानक बना तीसरे मैच में हीरो, राहुल द्रविड़ की इस सलाह से चमकी किस्मत


इंडिया अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरीज (IND vs SA) में इंडिया ने तीसरा मैच जीतकर सीरीज में अभी अपनी उम्मीद कायम रखी है. इंडिया ने तीसरा मैच अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाज़ी करने इंडिया ने 5 विकेट खोकर 20 ओवरों में 179 रन बनाए. इस टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) को इंडिया टीम ने 131 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया. दो मैचों से कमज़ोर दिख रही इंडिया की गेंदबाज़ी तीसरे मैच में बहुत शानदार दिखाई दी. टीम के इस गेंदबाज़ ने कोच राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) की सलाह पर कर दिया कारनामा, पा गया ‘मैन ऑफ द मैच.’

राहुल द्रविड़ के इस सलाह से अफ्रीका की जीना हराम

इंडियन टीम के जादुई स्पिनर कहे जाने वाले युजवेंद्र चहल(YUZVENDRA CHAHAL) ने अफ्रीका के खिलाफ हुए तीसरे मैच में 4 ओवरों में सिर्फ 20 देकर 3 विकेट लिए. इस मैच में उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब भी हासिल हुआ. मैच के बाद चहल ने बात करते हुए कहा,

“जब बल्लेबाज रिवर्स स्वीप करने की कोशिश करते हैं, तो गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो जाता है. लेकिन मेरे पास अब एक दूसरा प्लान है और मैं उस हिसाब से फील्ड सेट करता हूं. मैंने पिछले गेम में अच्छी गेंदबाजी नहीं की. कोच (राहुल द्रविड़) ने मुझसे अपने स्ट्रेंथ पर गेंदबाजी करने के लिए कहा. राजकोट में मैदान बड़े हैं.”

इस मैच के लिए किए थे गेंदबाज़ी में बदलाव

चहल ने इस मैच के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी में खासे बदलाव किए थे. उन्होंने गेंदबाज़ी के बारे में बात करते हुए बताया,

“मैंने पिछले मैचों में ज्यादा तेजी से और स्लाइडर गेंदें फेंकी थी, लेकिन इस मैच में  मैंने अपनी सीम पोजिशन में बदलाव किया था. गेंद को टर्न और डिप करवाना मेरी ताकत है, मैंने गेंद को धीमी और टर्न करने पर फोकस किया. मैंने अपनी ताकत को ध्यान में रखकर गेंदबाजी की”

0/Post a Comment/Comments