IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा से छीन जाएगी कप्तानी, यह दिग्गज बनेगा भारतीय टीम का कप्तान


भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) के लिए यूनाइटेड किंगडम पहुंच चुकी है। इस दौरे पर टीम इंडिया का सीनियर ग्रुप वहा मौजूद है जो एक जुलाई से लेकर पांच जुलाई तक टेस्ट मैच खेलेगा। इसके बाद सात जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज भी शुरू हो जाएगी।

हार्दिक पांड्या करेंगे इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी

रिपोर्ट के अनुसार, टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली टीम ही इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। 

अगर ऐसा होता है तो इसका मतलब है कि हार्दिक पांड्या ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान होंगे। हालांकि बीसीसीआई द्वारा अभी तक कोई बयान जारी नही हुआ है। 

मुश्किल होगा टेस्ट के बाद टी20 खेलना

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच और उसके बाद टी20 सीरीज के बीच बहुत ही छोटा गैप है। ऐसे में टेस्ट टीम का इतनी जल्दी टी20 सीरीज खेलना आसान नहीं होगा। ऐसे में जिस टीम को आयरलैंड सीरीज के लिए चुना गया है, वही टीम इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेल सकती है। फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान नही हुआ है। 

भारत के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल-

01 जुलाई- पांचवां टेस्ट- एजबास्टेन, बर्मिंघम

07 जुलाई- पहला टी20- साउथैंपटन

09 जुलाई- दूसरा टी20- बर्मिंघम

10 जुलाई- तीसरा टी20- नॉटिंघम

12 जुलाई- पहला वनडे- लंदन 

14 जुलाई- दूसरा वनडे- लंदन

17 जुलाई- तीसरा वनडे- मैनटेस्टर

आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया

हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

इंग्लैंड टेस्ट के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

0/Post a Comment/Comments