जिसकी वजह से शमी बने खतरनाक गेंदबाज, उसे बनाया गया टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे का हिस्सा


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस वक्त पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जा रही है और दूसरी ओर भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर एकमात्र टेस्ट तीन वनडे और तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलने पहुंच चुके हैं। एक ओर ऋषभ पंत की अगुवाई वाली युवा भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से दो-दो हाथ कर रही है तो वहीं भारतीय टीम ने भी इंग्लैंड के साथ लोहा लेने के लिए कमर कस ली है और भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच भी गए हैं।

इसी बीच इस इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने एक बड़ा कदम उठाया है। बीसीसीआई ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के सचिव देवब्रत दास को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का मैनेजर नियुक्त किया है। अब फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर देवब्रत दास कौन है और इनका मोहम्मद शमी से क्या खास रिश्ता है।

दरअसल जिस मोहम्मद शमी को इस वक्त भारतीय तेज गेंदबाजों की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है उसी शमी को सबसे पहले देवब्रत दास ने ही परखा था। जब मोहम्मद शमी पहली बार कोलकाता खेलने गए थे तब उन्हें पहली बार लीग में खेलने का मौका दिया था। और आज मोहम्मद शमी भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाजों में शुमार है।

0/Post a Comment/Comments