भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में आज पांच मैचों की T20 सीरीज का तीसरा T20 मुकाबला खेला जाना है भारतीय टीम 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला में 0-2 से पीछे चल रही है और आज भारतीय टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला है अगर आज भारतीय टीम मुकाबला हार जाती है तो फिर भारतीय टीम अपने घर में ही टी20 श्रृंखला हार जाएगी ऐसे में आज के मुकाबले में भारतीय टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा
भारतीय टीम इससे पहले दिल्ली और कटक में T20 मुकाबला हार चुकी और अब विशाखापट्टनम में भारतीय टीम हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी। लेकिन भारत के लिए चुनौती कम नहीं है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम टी ट्वेंटी मुकाबलों में भारतीय टीम के ऊपर भारी पड़ी है। चाहे फिर वह बात बल्लेबाजी की हो या फिर गेंदबाजी की. पहले T20 में दक्षिण अफका ने 212 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था तो वहीं दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम को महज 148 रनों पर रोक दिया था और मुकाबला जीत लिया था।
ऋषभ पंत की अगुवाई वाली भारतीय टीम को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में सुधार करना होगा खासतौर पर आज मध्यक्रम को और खुद ऋषभ पंत को अपनी बल्लेबाजी से अच्छा प्रदर्शन करना होगा। क्योंकि दूसरे टी-20 मुकाबले में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।
एक टिप्पणी भेजें