इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ नहीं गए हैं रविचंद्रन अश्विन, यह है वजह


इंग्लैंड के खिलाफ 1 से 5 जुलाई के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है। 16 जून को भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। जिसमें विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद सिराज, सभी खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं लेकिन उस दल में रविचंद्रन अश्विन नजर नहीं आए थे। सभी को लगा था रविचंद्रन अश्विन दूसरे बैच में इंग्लैंड पहुंच जाएंगे लेकिन रविचंद्रन अश्विन अभी भारत में ही है और वह इंग्लैंड दौरे पर अब तक क्यों नहीं गए हैं इसकी बड़ी वजह भी सामने आ गई है।

कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं रविचंद्रन अश्विन

दरअसल भारतीय टीम के धाकड़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड की फ्लाइट मिस करनी पड़ी। वह इस वक्त भारत में ही है और इस बात की पुष्टि पीटीआई में खबर के मुताबिक हुई है। रविचंद्रन अश्विन ने इसी वजह से अब तक इंग्लैंड ट्रेवल नहीं किया है। लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि रविचंद्रन अश्विन 1 से 5 जुलाई के बीच होने वाले टेस्ट मैच में पूरी तरह से फिट होकर खेलते दिखाई दे सकते हैं हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

0/Post a Comment/Comments