इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवे टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर पूर्व चयनकर्ता ने दिया बड़ा बयान


भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाना है यह वही टेस्ट मैच है जो पिछले साल पोस्टपोन हुआ था और अब उसी मैच को वापस से करवाया जा रहा है। भारत श्रृंखला में 2-1 से आगे है और यह मुकाबला दोनों टीमों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि एक -एक जीत यहां से भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के करीब लेकर जाएगी।

इस बीच भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता रहे सबा करीम ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। सबा करीम का मानना है कि अगर भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले को अपने नाम करना है तो फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपने बल्ले से योगदान देना होगा।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही खिलाड़ियों का आईपीएल में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से तो आईपीएल में एक भी अर्धशतक नहीं निकला वहीं विराट कोहली ने आईपीएल में कुल मिलाकर 341 रन बनाए

इंडिया न्यूज़ पर चर्चा के दौरान सभा करीम से पूछा गया कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का आईपीएल में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वह दोनों खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है तो क्या टीम पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा तो इस पर सबा करीम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है

सबा करीम ने कहा कि ” हां असर जरूर होगा। अगर आपके प्रमुख बल्लेबाज रन नहीं बनाते हैं तो जीतना मुश्किल होगा। मैं देखा है कि इंग्लैंड की ताकत कहां है और अगर इंग्लैंड को हराना है तो आपके मैच विजेता खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

0/Post a Comment/Comments