राहुल द्रविड़ ने अपनी कोचिंग के दौरान इस दौरे पर मिली टेस्ट सीरीज में हार को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

 


भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच बने हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में अभी केवल एक ही टेस्ट सीरीज विदेश में खेली है और वह टेस्ट सीरीज दक्षिण अफ्रीका के साथ थी जिसमें भारतीय टीम की 2-1 से हार हुई थी। उस श्रृंखला में भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच जीत लिया था लेकिन उसके बाद लगातार दो टेस्ट मैच भारतीय टीम ने गंवा दिए थे और सीरीज भी टीम हार गई थी। उसी टेस्ट सीरीज को लेकर अब राहुल द्रविड़ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है और उस सीरीज की हार को निराशाजनक बताया है।

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने bcci.tv द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा कि ” भारत ने दक्षिण अफ्रीका में स्त्री जीतने का एक अच्छा मौका गवा दिया। जब मैं 8 महीने पीछे मुड़कर देखता हूं और उस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को देखता हूं तो वह काफी निराशाजनक है। क्योंकि हम उस सीरीज में 1-0 से आगे थे उसके बाद हम सीरीज हार गए थे। खासतौर पर यह ध्यान में रखते हुए भी किए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिसाब है।

0/Post a Comment/Comments