दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में किन बदलावों के साथ उतरेंगे ऋषभ पंत


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला का निर्णायक मुकाबला आज बेंगलुरु में खेला जाना है भारतीय टीम ने शुरुआती चार मुकाबलों में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया भारतीय टीम उस प्लेइंग इलेवन के साथ चारों टी-20 मुकाबले खेली है जिस प्लेइंग इलेवन के साथ वह पहले टी-20 मुकाबले में उतरी थी और किसी भी तरह का कोई भी बदलाव भारतीय टीम ने नहीं किया ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या पांचवें मुकाबले में भारतीय टीम कुछ बदलाव कर सकती है।

भारतीय टीम ने इस टी20 श्रृंखला में कोई भी बदलाव प्लेइंग इलेवन में नहीं किया जिसकी वजह यह रही कि खिलाड़ियों के ऊपर असुरक्षा दिखाई नहीं दी और जो खिलाड़ी फॉर्म में नहीं थे उन खिलाड़ियों ने भी अंतिम टी-20 मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया। आवेश खान को शुरुआती मुकाबलों में विकेट नहीं मिल रहे थे उन्होंने चौथे मुकाबले में 4 विकेट निकाले। दिनेश कार्तिक के उस तरह से रन नहीं आ रहे थे उन्होंने भी चौथे मुकाबले में 55 रन बना डाले। ऐसे में अब अंतिम टी-20 मुकाबले में ऋषभ पंत किसी भी बदलाव के साथ उतरते दिखाई नहीं देंगे क्योंकि ऐसा कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा है।

0/Post a Comment/Comments