टिम पेन ने रोहित शर्मा समेत इन 5 भारतीय खिलाड़ियों को बताया स्वार्थी, जानिए क्यों भड़का ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी


साल 2020-21 की गावा सीरीज में इंडिया ने जिस तरह से जीत हासिल की थी, वाकई काबिल-ए-तारीफ था. एक युवा भारतीय टीम (INDIAN CRICKET TEAM) ने ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के घर पर जाकर 4 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था. गावा में जीत कर टीम इंडिया ने एक रिकॉर्ड कामय किया था. इस सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टिम पेन (TIM PAINE) ने कुछ भारतीय खिलाड़ियों पर वार किया है. टिम पेन (TIM PAINE) ने कहा कि भारतीय प्लेयर्स स्वार्थी थे, उन्होंने अपनी इच्छा के कारण पूरी सीरीज को दांव पर लगा दिया था.

टिम पेन ने लगाया आरोप

टिम पेन (TIM PAINE) ने ‘बंदों में था दम’ डॉक्यूमेंट्री में बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय टीम के 4-5 खिलाड़ियों ने पूरी सीरीज को जोखिम में डाल दिया था. किस चीज़ के लिए? एक कप नैनडोज चिप्स के लिए. मुझे वाकई ये बहुत स्वार्थी लगा था.’

क्या था मामला

गावा सीरीज के दौरान एक फैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी एक रेस्टोरेंट में दिखाई दे रहे थे. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंडियन प्लेयर्स के उपर बायो-बबल ब्रीच का आरोप लगा था

पैट कमिंस ने दी थी ऐसी प्रतिक्रिया

पैट कमिंस ने इस बात को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. ऑस्ट्रेलिया कुछ खिलाड़ियों को भारतीय टीम के खिलाड़ियों की ये हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आयी थी. पैट कमिंस ने कहा,

‘कुछ खिलाड़ियों के लिए ये काफी चिढ़ाने वाला था, खासकर उनके लिए जो क्रिसमस पर अपने परिवारों से दूर थे.’

अजिंक्य रहाणे ने दिया टीम के पक्ष में बयान

इन सारी बातों को देखते हुए अजिंक्य रहाणे ने टीम को बचाते हुए अपना बयान दिया. रहाणे ने कहा, ‘यह खबर झूठी थी और भारतीय खिलाड़ी केवल अपने टेकअवे ऑर्डर का इंतजार कर रहे थे. रहाणे के कहा कि तस्वीरों में दिखाई देने वाले खिलाड़ी वास्तव में अपने टेकअवे ऑर्डर का इंतजार कर रहे थे. खराब मौसम के कारण उन्हें अंदर इंतजार करना पड़ा. खबरों में जो खबर छपी वह वाकई गलत थी.

0/Post a Comment/Comments