टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में 2 भारतीय


टेस्ट क्रिकेट में ये मायने नहीं रखता हैं कि बलेल्बाज ने कितनी गेंदे खेलने के बाद कितने रन बनाये हैं हालाँकि कुछ ऐसे भी बल्लेबाज देखने मिली हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी वनडे की तरह बल्लेबाजी करते हुए फैन्स को खुश किया हैं. आज इस लेख में हम 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जानेगे, जिन्होंने टेस्ट में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं, इस सूची में कम से कम 5000+ रन बनाने वाले खिलाड़ियों को ही शामिल किया गया हैं.

5) विवियन रिचर्ड्स- (स्ट्राइक रेट: 70.19)

विवियन रिचर्ड्स इस सूची में शामिल अकेले बल्लेबाज हैं जिनकी औसत टेस्ट में 50+ और स्ट्राइक रेट 70 से ज्यादा हैं. रिचर्ड्स ने अपने टेस्ट करियर में खेले 121 टेस्ट मैचों में 50+ की औसत और 70.19 की स्ट्राइक रेट से 8540 रन बनायें हैं, इस दौरान उन्होंने 24 शतक और 45 अर्द्धशतक भी लगायें हैं.

4) डेविड वॉर्नर- (स्ट्राइक रेट: 72.85)

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस सूची में शामिल अकेले सक्रिय बल्लेबाज हैं. वॉर्नर ने अब तक खेले 84 टेस्ट मैचों में 48.94 की औसत और 72.85 की स्ट्राइक रेट से 7244 रन बनायें हैं, इस दौरान एक तीहरे शतक सहित 24 शतक लगायें हैं.

3) कपिल देव- (स्ट्राइक रेट: 80.91)

भारत के पूर्व महान ऑलराउंडर कपिल टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े हिटर माने जाते थे. कपिल ने टेस्ट में 400 से अधिक विकेट लेने के साथ-साथ 5 हजार से अधिक रन बनायें. देव ने 131 टेस्ट मैचों में 31.05 की औसत और 80.91 की स्ट्राइक रेट से 5248 रन बनायें हैं.

2) एडम गिलक्रिस्ट- (स्ट्राइक रेट: 81.96)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट टेस्ट में नंबर 7 पर एक फिनिशर की भूमिका निभाते थे. दरअसल ज्यादा मौको पर उन्हें गेंदबाजों के साथ ही बल्लेबाजी का मौका मिलता था, ऐसे में उन्हें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की करनी होती थी. गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट मैचों में 47.61 की औसत और 81.96 की स्ट्राइक रेट से 5570 रन बनायें हैं.

1) वीरेन्द्र सहवाग- (स्ट्राइक रेट: 82.33)

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग टेस्ट में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में 49.34 की औसत और 82.23 की स्ट्राइक रेट 8586 रन बनायें हैं, इस दौरान उन्होंने 2 तिहरे शतक सहित 23 सैंकड़े भी जड़े. 

0/Post a Comment/Comments