5 भारतीय खिलाड़ी जो जल्द कर सकते हैं भारत के लिए डेब्यू, नंबर 2 सर डॉन ब्रेडमैन की तरह करता है बल्लेबाजी


भारतीय टीम के लिए नीली जर्सी पहन कर हर कोई खेलना चाहता है. कई खिलाड़ियों को ये नीली जर्सी नसीब हो जाती है, तो कई सिर्फ इसके ख़्वाब ही बुनते रहे जाते हैं. वहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो अपनी क़ाबिलियत के दम पर ये नीली जर्सी आखिर में हासिल कर ही लेते हैं. हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बहुत जल्दी ही करेंगे इंडिया के लिए डेब्यू.

1. राहुल त्रिपाठी

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कारनामें कर सबको अपना दीवाना बनाने वाले राहुल त्रिपाठी (RAHUL TRIPATHI) जल्द ही नीली जर्सी पहने हुए खेलते नज़र आएंगे. राहुल त्रिपाठी (RAHUL TRIPATHI) को आयरलैंड दौरे के लिए टीम में सिलेक्ट किया गया है. उनको टीम की प्लेइंग इलेवन में भी जगह दी जाएगी, ऐसी उम्मीद की जा रही है.

2. सरफराज खान

इन दिनों रणजी में धमाल मचाने वाले सरफराज खान (SARFARAJ KHAN) जल्द ही इंडिया टीम में खेलते हुए नज़र आएंगे. सरफराज अब तक 24 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 81 के शानदार औसत से 2351 रन बनाएं हैं. सर डॉन ब्रैडमैन के बाद सरफराज (SARFARAJ KHAN) एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका इतना 81 का औसत है.

3. यशस्वी जायसवाल

आईपीएल से लेकर रणजी तक चारो तरफ यशस्वी जायसवाल (YASHAVI JAISAWAL) की चर्चाएं हो रही हैं. रणजी में मुंबई की तरफ यशस्वी जायसवाल (YASHAVI JAISAWAL) ने अभी लगातार तीन शतक लगाकर एक रिकॉर्ड कायम किया था. यशस्वी के खेल को देखकर यही लग रहा कि जल्ग ही वो इंडिया टीम में खेलते हुए नज़र आएंगे.

4. अर्शदीप सिंह

आईपीएल (IPL 2022) में अपनी डेथ ओवरों की गेंदबाज़ी से सबको हैरान करने वाले अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) को अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में इंडिया का हिस्सा बनाया गया है. हालांकि, उन्हें अभी तक एक भी मौका नहीं मिला है. आयरलैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है, वहां उन्हें प्लेइंग इलेवन में ज़रूर शामिल किया जाएगा.

5.उमरान मलिक

स्पीड मास्टर उमरान मलिक(UMRAN MALIK) ने अपनी खतरनाक स्पीड से सभी को हैरान परेशान किया है. उमरान मलिक को अफ्रीका सीरीज में टीम का हिस्सा बनाया गया था. हालांकि, उन्हें मौका नहीं मिल पाया. वहीं, आयरलैंड दौरे में उन्हें मौका दिया जाना तय है.

0/Post a Comment/Comments