रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा इन 5 खिलाड़ियों की टी20 विश्व कप 2022 में पक्की है जगह, खराब प्रदर्शन के बाद भी मिलेगा मौका


आने वाला टी20 विश्व कप 2022 (T20 WORLD CUP) इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. इससे पहले विश्व कप 2021 (T20 WORLD CUP 2021) में इंडिया (INDIA) सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पायी थी. टीम की शुरुआत भी एक खराब हार के साथ हुई थी. वर्ल्ड कप अक्टूबर से शुरू होगा. इस बार टी20 विश्व कप 2022 (T20 WORLD CUP) की मेज़बानी ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) करेगी.

ऑस्ट्रेलिया की तेज़ पिचों पर टीम भी तेज़ तर्रार ही चाहिए होगी. हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको टी20 विश्व कप 2022 के लिए इंडिया टीम में चुना जाना तय है.

1. केएल राहुल

भारतीय टीम के एक शानदार ओपनर केएल राहुल (KL RAHUL) अपनी क्लास बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. केएल राहुल (KL RAHUL) एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो तीनो फॉर्मेट में माहिर हैं. आने वाले विश्व कप 2022 (T20 WORLD CUP 2022) के लिए राहुल (KL RAHUL) का टीम में चुना जाना तय है.

केएल राहुल (KL RAHUL) अब तक इंडिया (TEAM INDIA) के लिए 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 40.68 के औसत और 142.49 के स्ट्राइक रेट से 1831 रन बनाएं हैं. उनकी इस पारियों में 2 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं.

2. रविंद्र जड़ेजा

साल 2009 में इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले रविंद्र जड़ेजा(RAVINDRA JADEJA) ने एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. जड़ेजा अपनी गेंदबाज़ी, बल्लेबाज़ी और फील्डिंग के लिए बखूबी जाने जाते हैं. आगामी टी20 विश्व कप 2022 में जड़ेजा का टीम में होना तय है. जड़ेजा टीम के लिए एक अनुभवी खिलाड़ी हैं.

जड़ेजा ने अब तक इंडिया के लिए 58 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.73 की औसत और 124.43 के स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाएं हैं. इसके अलावा उन्होंने 48 विकेट लिए हैं.

3. हार्दिक पांड्या

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सबसे सफल कप्तान हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. अफ्रीका सीरीज में भी वो अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. हार्दिक पांड्या का टी20 विश्व कप 2022 में शामिल होना तय है.

हार्दिक पांड्या ने अब तक इंडिया के लिए 57 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.28 के औसत और 147.51 के स्ट्राइक रेट से 624 रन बनाएं हैं. इसके अलावा गेंदबाज़ी में 42 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

4. युजवेंद्र चहल

इंडिया के जादुई स्पिनर कहे जाने वाले युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पर्पल कैप अपने नाम किया था. युजवेंद्र चहल का टी20 विश्व कप 2022 का हिस्सा होना तय ही माना जा रहा है. युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए अब तक 57 टी20 मैचों में 25.25 की औसत से 72 विकेट लिए हैं.

5. दीपक चाहर

इस आईपीएल(IPL 2022) अपनी इंजरी के चलते चेन्नई (CHENNAI SUPER KINGS) से बाहर रहे दीपक चाहरDEEPAK CHAHAR) अपनी शानदार गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. सिर्फ गेंदबाज़ी ही नहीं दीपक बल्लेबाज़ी भी कम माहिर नहीं हैं.

वैसे तो दीपक एक गेंदबाज़ हैं, लेकिन उन्हें ऑलराउंडर कहना गलत नहीं होगा. दीपक चाहर ने अब तक इंडिया के लिए 20 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.3 की औसत से 26 विकेट झटके हैं.

0/Post a Comment/Comments