‘मुझे 4 महीना दो मैं उसे भारत का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बना दूंगा..’ 23 साल के इस खिलाड़ी को मोहम्मद शमी ने किया बड़ा दावा

पिछले कुछ सालों में आईपीएल की नई पहचाना बनकर समाने आई है। आईपीएल अब केवल लीग ही नहीं बाकी युवा खिलाड़ियों के लिए एक मंच बन गया हैं। इस लीग में अब हर साल कुछ युवा खिलाड़ी निकलकर सामने आते हैं। इस साल आईपीएल 2022 का सीजन युवा खिलाड़ी उमरान मालिक, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, रवि विश्नोई और मोहसिन खान के साथ कई युवा खिलाड़ियों के नाम रहा है।

इस साल गेंदबाज और ऑल राउंडर खिलाड़ियों में अपनी तरफ सभी का ध्यान खींचा। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑल राउंडर खिलाड़ी मोहसिन खान पर भी नजर बनी रही। जिसके बाद अब कोच के माध्यम से भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का एक दावा समाने आया है। जानिए क्या पूरी बात

मोहम्मद शमी ने चार महीने में किया ऑल राउंडर बनाने का दावा

मोहसिन खान के कोच जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ भी काम किया है। हाल में अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जब मेगा ऑक्शन के दौरान नीलामी चल रही थी। तब उन्होंने मोहम्मद शमी के साथ बात की। जिसके बाद खिलाड़ी ने उनसे ये दावा किया कि अगर चार महीने तक वो इस खिलाड़ी बेहतरीन ऑल राउंडर बना देंगे। कोच ने कहा,

जब मेगा ऑक्शन की नीलामी चल रही थी। तब मैं मोहम्मद शमी के फार्म हाउस पर था। जब मोहसिन को नीलामी में खरीदा गया। तब ही इसके बारे में बात करने लगे। बातचीत के दौरान मोहम्मद शमी ने मुझसे कहा अगर आप मुझे इसके साथ चार महीने दे, तब मैं इसे भारत का सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर बना दूंगा। वो बहुत अच्छे गेंदबाज हैं

कप्तान केएल राहुल में भी की थी तारीफ

मोहसिन खान को आईपीएल मेगा ऑक्शन में 20 लाख के बेस प्राइज पर लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने खरीदा था। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने उनकी काफी तारीफ की है। उन्होंने गेंदबाज के विषय में कहा कि उन्हें खेल की काफी समझ है। मोहसिन खान को एक ऑल राउंडर खिलाड़ी के तौर पर देखा जा सकता है। लेकिन वो आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से नंबर दस पर ही बल्लेबाजी के लिए आए है।

लखनऊ सुपर जायंट्स में 20 लाख में खिलाड़ी को अपनी स्क्वाड में शामिल किया था। लेकिन खिलाड़ी ने कई दिग्गज गेंदबाज से बेहतर गेंदबाजी की है। कप्तान केएल राहुल में उन्हें नौ मैच में जगह दी थी। जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स में 9 मैच में 5.96 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए थे।

 

0/Post a Comment/Comments