दक्षिण अफ्रीका की भारत के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में धमाकेदार जीत


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत की टीम को 7 विकेट से हराते हुए पांच मैचों की T20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दक्षिण अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम ने दिया था लेकिन जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने डेविड मिलर के 35 गेंदों में 64 रन और रासी वैंडर डूसेन के 75 रनों की बदौलत लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारतीय टीम ने एक बड़ा लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा था। लेकिन डेविड मिलर और रासी वैंडर डूसेन की पार्टनरशिप ने भारतीय टीम से मैच छीन लिया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक ने 18 गेंदों पर 22 रन बनाए इसके अलावा ड्वेन प्रीटोरियस ने 40 रनों की पारी खेली

0/Post a Comment/Comments