न्यूजीलैंड (NEWZELAND) के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी (DENIAL VETTORI) ने इंडिया को लेकर एक भारतीय खिलाड़ी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. आगामी विश्व कप (WORLD CUP) को मद्देनजर नज़र रख़ते हुए विटोरी ने अपना बयान दिया. आने वाला टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP) की मेज़बानी ऑस्ट्रेलिया(AUSTRALIA) करेगी. वर्ल्ड कप इसी साल यानी 2022 के अक्टूबर महीने से शुरू हो जाएगा.
विश्व कप को देखते हुए डेनियल विटोरी (DENIAL VETTORI) ने रविचंद्रन अश्विन (RAVICHANDRAN ASHWIN) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि अश्विन आगामी विश्व कप (WORLD CUP) के लिए इंडिया टीम (INDIA TEAM) के लिए काफी अच्छा करेंगे.
वाशिंगटन सुंदर और अश्विन में से अश्विन को बनाया पहली पसंद
डेनियल विटोरी (DENIAL VETTORI) ने अश्विन के बारे में बात करते हुए कहा,
‘अगर मुझे वाशिंगटन सुंदर और रवि अश्विन में किसी एक को चुनना होगा तो मैं रवि अश्विन का चयन करूंगा. विटोरी ने कहा कि रवि अश्विन के पास बेहतर वैरिएशन है. इस वजह से वह अच्छे विकल्प हैं. उन्होंने कहा कि वाशिंगटन सुंदर के पास बहुत ज़्यादा वैरिएशन नहीं है. वहीं, रवि अश्विन के पास कैरम बॉल के अलावा लेग स्पिन, ऑफ स्पिन जैसे विकल्प हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया में गेंदबाज़ के तौर पर कामयाब होने के लिए वैरिएशन बहुत अहम है. इस वजह से रवि अश्विन शानदार विकल्प साबित हो सकते हैं.’
आईपीएल में अच्छी रही अश्विन की गेंदबाज़ी
आईपीएल 2022 में आर अश्विन राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे. उन्होंने राजस्थान के लिए पूरे सीजन में 12 विकेट झटके. हालांकि वो ज़्यादा विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए लेकिन उन्होंने पूरे सीजन अपनी 7.51 की इकॉनमी से रन खर्च कर सभी को प्रभावित किया. अश्विन हमेशा से लिए टीम इंडिया के लिए अच्छे साबित हुए हैं. उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाज़ी से टीम को हमेशा फायदा पहुंचाया है. वहीं, इस बार के टी20 विश्व कप में भी उनके उपर नज़रें रहेंगी.
Post a Comment