टी20 विश्व कप के लिए कब और किस तरह चुने जाएंगे खिलाड़ी सौरव गांगुली ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

 


भारत और इंग्लैंड के बीच अगले महीने तीन मैचों की टी-20 श्रंखला और तीन मैचों की वनडे श्रृंखला होने वाली है जिसके लिए भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है। भारतीय टीम को वहां एकमात्र टेस्ट मैच भी खेलना हैं जो 1 जुलाई से शुरू होगा। लेकिन इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात को साफ कर दिया है कि टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ इंग्लैंड के इस दौरे से t20 विश्व कप के लिए खिलाड़ियों की पहचान करना शुरू कर देंगे।

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कि भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ इंग्लैंड में खेली जाने वाली T20 श्रंखला में खिलाड़ियों के उस व्यवस्थित सेट को परखने की कोशिश करेंगे जो संभवत टी20 विश्व कप में खेलते दिखाई दे सकते हैं।

भारत के इंग्लैंड दौरे पर जो खिलाड़ी गए हैं उनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी यह वह खिलाड़ी है जो T20 श्रंखला में भी इंग्लैंड में खेलते दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

0/Post a Comment/Comments