Wasim Jaffer ने T20 World Cup 2022 और एशिया कप 2022 के लिए चुनी भारतीय टीम, इन 20 खिलाड़ियों को दिया मौका

Wasim Jaffer choose indian team for asia cup and t20 world cup 2022: इस समय पूरी दुनिया पर क्रिकेट का सुमार छाया हुआ है। हर जगह लोग क्रिकेट के दीवाने घूम रहे हैं। इस साल के आखिरी में T20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP 2022) होने जा रहा है। इसको लेकर विश्व की सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। पिछले साल भारतीय टीम (INDIAN CRICKET TEAM) को सुपर 12 से बाहर हो जाना पड़ा था। टीम इंडिया (TEAM INDIA) शुरुआत में पाकिस्तान (PAKISTAN CRICKET TEAM) और न्यूजीलैंड से हार गई थी।

भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP 2022) में पांच मैचों के दौरान तीन मैच ही जीत पाए थे। आईसीसी (ICC) ने इस साल के आखिरी में एशिया और T20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया है। जिस कारण सभी टीमें अपने अपने खिलाड़ियों की फार्म को देख रही है।

Wasim Jaffer ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (INDIAN CAPTAIN ROHIT SHARMA) इस समय सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देख रहे हैं। आपको बता दें भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (WASIM JAFFER) ने टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 (INDIAN TEAM PLAYING XI FOR ASIA CUP 2022) तैयार की है। वसीम जाफर (WASIM JAFFER) एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वह दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ-ब्रेक गेंदबाज हैं।

वर्तमान में वह अमोल मुजुमदार को पीछे छोड़ते हुए रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (WASIM JAFFER) की प्लेइंग इलेवन में उन्होंने कई खिलाड़ियों को मौका दिया है। इन्होंने हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा (HARDIK PANDYA AND RAVINDRA JADEJA) भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

T20 वर्ल्ड कप और एशिया वर्ल्ड कप के लिए वसीम जाफर (WASIM JAFFER) द्वारा भारतीय टीम की तैयार की गई प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

टीम के अन्य खिलाड़ी

ऋतुराज गायकवाड, अक्षर पटेल या कुलदीप यादव, दिनेश कार्तिक या संजू सैमसन, मोहम्मद शमी या दीपक चहर।

बैकअप में यह खिलाड़ी

टी नटराजन और राहुल त्रिपाठी, पृथ्वी शाह।

0/Post a Comment/Comments