SA vs IND: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों को मौका न देना चयनकर्ताओं का फैसला समझ से परे, हो रहा अन्याय


इंडियन क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने रविवार शाम आगामी दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) की घरेलू टी20 सीरीज के लिए और इंग्लैंड (ENGLAND) के एक मात्र टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया हैं। दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के टी20 मैच जिनकी मेजबानी भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को करनी है। वो 9 जून से 19 जून तक भारत के अलग-अलग मैदानों दिल्ली, बैंगलोर, कटक, विजाग और राजकोट में खेले जाएंगे।

अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा की जगह ये भारतीय खिलाड़ी होगा नया कप्तान, इन 2 खिलाड़ियों को पहली बार मिलेगा मौका

इस सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। कप्तान के तौर कर केएल राहुल को टीम में जगह दी गई है।। जबकि विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह समेत अन्य सीनियर खिलाड़ियों को आराम मिला है। लेकिन इस आईपीएल इन तीन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद इन्हें भारतीय टीम में मौका मिलेगा, ऐसा अनुमान लगाया गया था। लेकिन उन्हें टीम में नहीं चुना गया…

इन खिलाड़ियों को मिलना चाहिए था मौका

BCCI में एक बार फिर संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं दी हैं। ऋषभ पंत(RISHABH PANT) अपनी फॉर्म में नजर नही आए है, लेकिन बीसीसीआई(BCCI) में उनके ऊपर ही विश्वास जताया है। वहीं रविचंद्रन अश्विन को भी टीम की स्क्वाड में नही चुना गया है। जबकि वो बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। वहीं तीसरा नाम राहुल त्रिपाठी का है। सनराइजर्स हैदराबाद की तरह से राहुल त्रिपाठी में चार सौ से ज्यादा रन बनाए है। लेकिन उन्हें टीम में मौका नहीं मिला हैं। राहुल त्रिपाठी को मिडिल ऑर्डर के लिए अच्छा खिलाड़ी माना का रहा था। लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें मिला ही नहीं दिया है।

केएल राहुल को मिली कप्तानी

टॉस जीतकर केएल राहुल ने किया बल्लेबाजी का फैसला टीम में हुए 3 बड़े बदलाव, केकेआर ने अजिंक्य रहाणे की जगह इन्हें दिया मौका

टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा को आराम देने के बाद इन पांच मैच की सीरीज के लिए जिस टीम का चयन किया किया है, इस टीम में केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है। केएल राहुल को इस बड़ी जिम्मेदारी देने के बाद ऋषभ पंत को उपकप्तान बना दिया गया है। पांच मैच की इस घरेलू टी20 सीरीज के लिए केएल राहुल कप्तानी और ऋषभ पंत उपकप्तानी के रोल में नजर आयेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम :

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशन किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान व विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

0/Post a Comment/Comments