IPL 2022: “अगर वो नहीं होता तो फाइनल जीतना मुश्किल था” मैथ्यू वेड और राशिद खान ने हार्दिक नहीं इस भारतीय को दिया जीत का पूरा श्रेय


आईपीएल के 15वें सीजन को नई टीम गुजरात टाइटंस ने अपने नाम कर लिया है. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोडी स्टोडियम में खेला गया था. इस मैच को देखने के लिए कई बड़े-बड़े स्टार्स जैसे अक्षय कुमार और रणवीर सिंह मौजूद थे. इस मुकाबले में देश के ग्रह मंत्री अमित शाह ने भी शिरकत की थी.

इस मैच को आईपीएल में अपना पहला सीजन खेलने वाली गुजरात टाइटंस ने अपने नाम कर लिया. मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या काफी खुश नज़र आए. हार्दिक पांड्या की पत्नी ने बाद में उन्हें गले से लगाया और अपनी खुशी को ज़ाहिर किया. इस मैच के बाद स्पिनर राशिद खान और बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड ने अपने-अपने बयान दिए.

मैच के बाद राशिद करामाती खान ने दिया बड़ा बयान

राशिद खान ने मैच के बाद बात करते हुए कहा, ‘हमने विकेट को अच्छी तरह से पढ़ा, हमे पता था कि यहां 150 तक का पीछा करना आसान नहीं होगा. सबके अपनी ज़िम्मेदारी निभानी थी. हमने बीच के ओवरों में अच्छा किया और हम मैच में वापस आए.’

आगे शुभमन गिल के बारे में बात करते हुए राशिद ने कहा, ‘गिल हमारी टीम में एकमात्र ऐसा खिलाड़ी था, जिससे हम गेंदबाज़ी नहीं करना चाहते थे. मुझे खुशी है कि वो हमारी टीम का पार्ट है. विजेता आईपीएल टीम का हिस्सा होना वाकई आपके लिए एक बड़ सफलता है. आप हमेशा बड़ी प्रतियोगिताओं जैसे आईपीएल में अच्छा ही करना चहाते हैं. आपको बहुत सारा हार्ड वर्क डालना होता है. दुर्भाग्य से ये मेरे करियर का सबसे अच्छा वक़्त है.’

मैथ्यू वेड ने भी दिया बड़ा बयान

मैच के बाद बातचीत करते हुए मैथ्यू वेड ने कहा, ‘टीम का अच्छा वातावरण, रिलेक्सिंग वातावरण. हार्दिक और राशिद टीम का नेतृत्व कर रहे थे. टीम में एक पारिवारिक माहौल था, हर कोई अच्छा महसूस कर रहा है. आशीष ने नेहरा ने इस बात का ख्याल रखा कि सबको नेट में वक़्त मिले, सबको मौका मिले. यह एक शानदार अनुभव था, उम्मीद करता हूं कि अगले साल हम इन फैंस के सामने आएं.’

0/Post a Comment/Comments