IPL 2022: रजत पाटीदार ने खुद को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विस्फोटक पारी का श्रेय


IPL 2022 में आज डबल हेडर खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा है। 

RCB की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

बैंगलोर की तरफ से कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 73 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रजत पाटीदार ने 48, ग्लेन मैक्सवेल ने 33 और दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ नाबाद 30 रनों की पारी खेली। हैदराबाद की तरफ से आरसीबी के दोनों विकेट स्पिनर जगदीश सुचित ने लिए। 

आरसीबी 6 मुकाबले जीतकर IPL 2022 के पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर बनी हुई है। वहीं, हैदराबाद ने शुरुआती मुकाबले गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी की और 5 मैच जीतकर अंक तालिका में छठे स्थान पर काबिज है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिहाज से यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है।

रजत पाटीदार चल रहे फॉर्म में

एक बार फिर RCB के लिए रजत पाटिधार ने अच्छी पारी खेली। विराट कोहली के आउट होने के बाद वह मैदान में आए और फाफ डु प्लेसिस के साथ एक अच्छी साझेदारी बनाई। मिड इनिंग्स ब्रेक में उन्होंने बातचीत में कहा,

“विकेट को देखते हुए 193 का पीछा करना आसान नहीं होगा। यह दो-गति वाला है, यह और भी धीमा हो जाएगा। मानसिकता एक साझेदारी बनाने और एक समय में एक गेंद खेलने की थी। सिर्फ गेंद की योग्यता के लिए खेल रहे हैं। यह काफी कुछ है जिसे डीके हर बार इतनी निरंतरता के साथ खत्म कर रहा है।”

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, फजलुल्लाह फारुकी, उमरान मलिक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग XI

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज


0/Post a Comment/Comments