IPL 2022 SRH vs PBKS: पंजाब किंग्स की टीम ने जीत के साथ खत्म किया आईपीएल 2022 का अपना सफर


IPL 2022 के आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) ने 5 विकेट से हराया और अंक तालिका में छठे स्थान के साथ टूर्नामेंट से विदाई ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 157/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 15.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

SRH के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम में केन विलियमसन और टी.नटराजन की जगह रोमारियो शेफर्ड और जगदीश सुचित को मौका मिला। पंजाब किंग्स की टीम में भानुका राजपक्षा, ऋषि धवन एवं राहुल चाहर की जगह प्रेरक मांकड़, शाहरुख़ खान एवं नाथन एलिस को प्लेइंग XI में शामिल किया गया।

लक्ष्य के जवाब में जॉनी बेयरस्टो (15 गेंद 23) ने टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई, लेकिन तीसरे ओवर में वह 28 के स्कोर पर आउट हो गए। शाहरुख़ खान ने 10 गेंदों में 19 रन बनाये, लेकिन सातवें ओवर में 66 के स्कोर पर वह और आठवें ओवर में 71 के स्कोर पर मयंक अग्रवाल भी आउट हो गए। शिखर धवन (32 गेंद 39) ने लियाम लिविंगस्टोन के साथ टीम को 11वें ओवर में ही 100 के पार पहुंचाया। 13वें ओवर में 112 के स्कोर पर धवन और 14वें ओवर में 133 के स्कोर पर जितेश शर्मा (7 गेंद 19) आउट हुए।

हालाँकि लियाम लिविंगस्टोन ने 22 गेंदों में 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से नाबाद 49 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को 29 गेंद शेष रहते बेहतरीन जीत दिला दी। प्रेरक मांकड़ ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से फज़लहक़ फ़ारूक़ी ने दो और उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर एवं जगदीष सुचित ने एक-एक विकेट लिया।

0/Post a Comment/Comments