IPL 2022, SRH vs MI, STATS: मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, राहुल त्रिपाठी ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी तो रोहित शर्मा ने कटवाई नाक

मुंबई इंडियंस को इस मैच में एक अच्छी शुरुआत मिली। टीम के दोनो सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और रोहित शर्मा ने पारी के आधे ओवर्स के बाद कोई विकेट नहीं दिया। लेकिन जैसे ही रोहित शर्मा और ईशान किशन आउट हुए टीम के विकेट लगातार गिरे। लेकिन बीच में टीम डेविड ने एक विस्फोटक पारी खेली एल, उन्होंने मात्र 18 गेंदों मे 46 रन बनाए। टीम को जीत दिलाता नजर आ रहे टीम डेविड रनआउट हो गए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए केन विलियमसन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 193 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने सबसे अधिक 76 रन बनाये, वहीं प्रियम गर्ग ने 42 और निकोलस पूरन ने 38 रनों का योगदान दिया, इन तीनों के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया.

मुंबई इंडियंस की शुरुआत ही रही बेहद शानदार

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन ने शानदार शुरुआत दी, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज 48 रनों की पारी खेली तो वहीं ईशान किशन 43 रन बनाकर आउट हुए, उसके बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के विकेट के गिरने का सिलसिला जो शुरू हुआ खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था, लेकिन टिम डेविड ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को जीताने की पूरी कोशिस की हालाँकि उनके रनआउट ने मैच फिर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की तरफ मोड़ दिया और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने सभी रिकॉर्ड पर:

1. आईपीएल 2022 में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 50+ स्कोर:

3 आर त्रिपाठी *

2 एस अय्यर/ एस सैमसन/ एम मार्श

2. मुंबई इंडियंस की ओर से संजय यादव ने अपने आईपीएल करियर का पहला डेब्यू मैच खेला.

3. मुंबई इंडियंस ने 12 मुकाबलेके बाद मयंक मारकंडे को प्लेइंग-11 में जगह दी.

4. इस सीजन में MI के लिए सर्वोच्च स्कोर:

पुणे में 186/9 बनाम PBKS (12 रन से हारे)

5. राहुल त्रिपाठी द्वारा 76 रन * इस सीजन में SRH के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है.

6. इस आईपीएल में ओपनिंग जोड़ी द्वारा सर्वाधिक रन

रोहित-ईशान की ओपनिंग पार्टनरशिप 390*रन

7. बीच के ओवरों (7-15) में मुंबई के बल्लेबाज:

65/3 बनाम डीसी

43/6 बनाम आरसीबी

55/4 बनाम एलएसजी

57/4 बनाम जीटी

8. आईपीएल 2022 की 19 पारियों में रोहित शर्मा का सर्वोच्च स्कोर- 48 रन

9. मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक आईपीएल में रोहित शर्मा के साथ किसी जोड़ीदार की 100+ ओपनिंग साझेदारी नहीं हुई है.

10. इस सीजन में बीच के ओवरों (7-15) में सर्वाधिक विकेट:

17 डब्ल्यू हसरंगा

16 उमरान मलिक*

14 कुलदीप यादव

11 वाई चहल

0/Post a Comment/Comments